News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

जान से मार देने की धमकी देने वाले लोगो पर कार्यवाही की मांग, की एसपी से शिकायत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले हिंदू युवा वाहिनी के आशीष पाठक ने अज्ञात लोगों द्वारा जान से मारने की दी गई धमकी को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि 29 मार्च 2024 समय दोपहर लगभग 12:30 पर मैं जीआईसी प्रदर्शनी मैदान से अपने घर जीआईसी हॉस्टल के पीछे जा रहा था। तभी एक बाइक काले रंग की जिसमे तीन लोग मुंह में अंगौछा बांधे मेरे गाड़ी के सामने आ गए और मुझे कॉलर पकड़कर कहा ज्यादा नेता बन रहे हो तुमको बहुत दिनों से देख रहे हैं योगी वाले संगठन में थे, तो अपने आप को बड़ा नेता समझने लगे हो हर जगह पहुंच जाते हो नेतागिरी करने राहुल गांधी को काला झंडा दिखा लियो तो बहुत बड़े नेता समझने लगे अपने को औकात में रहो और ज्यादा विरोध के चक्कर में न पड़ो नहीं तो किसी दिन तुम्हारा काम खतम कर देंगे लोगो को पता भी नहीं चल पाएगा। इतना कहकर वो मेरी गाड़ी में लात मारे जिससे मेरी गाड़ी और मैं उसी जगह गिर गए और वह गाली गलौज देते हुए जीआईसी मैदान से अस्पताल की तरफ चले गए।

महोदय से निवेदन है पहले भी मेरे ऊपर पिछले लोकसभा चुनाव के समय हमला हो चुका है। जिसमे मैं किसी तरह बच गया और इस बार के चुनाव में जान से मार देने की धमकी मिलना कही न कही कोई बड़ी अनहोनी को दर्शा रहा है। महोदय से निवेदन है मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेकर जो भी कार्यवाही हो करने व मेरी जान माल की रक्षा करने की कृपा करें।

Related posts

भाई बहन को गांव के ही दबंगों ने बेरहमी से पीटा, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

Manisha Kumari

फुसरो के अपना बाजार के समीप मन्नत फास्ट फूड (शुद्ध शाकाहारी) खोला गया

News Desk

शहर के होटल ओम क्लार्क इन में लगी आग, मचा हड़कंप, बाल बाल बचे लोग

Manisha Kumari

Leave a Comment