रामनवमी महात्योहार निकलने वाले भव्य झांकी की तैयारी एवं पूरे फुसरो बाजार में भव्य साज सज्जा सजावट को लेकर महावीर मंदिर भूत बंगला फुसरो बाजार रामनवमी समिति की एक बैठक की गई। रामनवमी समिति के द्वारा शांतिपूर्वक से मंदिर प्रांगण में अखाड़ा एवं बाजार में खूबसूरत झांकी निकाली जाएगी। प्रत्येक वर्ष प्रथम पुरस्कार से महावीर मंदिर झांकी को सम्मानित किया जाता है और इस बार भी प्रथम पुरस्कार प्राप्त हो ऐसी झांकी बनाने का काम किया जाएगा और फुसरो बाजार के व्यवासायो से आग्रह किया कि हमें पूर्ण सहयोग देने का कार्य करें। जिसे महावीर मंदिर रामनवमी समिति का कार्य अच्छी सही ढंग से हो सके बैठक की अध्यक्षता डॉक्टर उषा सिंह एवं संचालन वार्ड पार्षद भारत कु.वर्मा ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से सचिव बेरमो चेंबर कॉमर्स के अध्यक्ष आर उनेश, फुसरो युवा व्यवसायी संघ के सचिव बैजू मालाकार कोषाध्यक्ष राकेश मालाकार, दिनेश सिंह, रूपेश कुमार, साहिल सिंह, नीतीश त्रिपाठी, सुरेश कुमार, बीरू रजक बिरण पाल, नवीन अग्रवाल, मनोज गोयल, श्याम रवानी, सुरेश कुमार, धीरज पांडेय, अभय साव, रोहित कुमार, शिवम अग्रवाल ,जुगल रवानी, संतोष कुमार ,सुदेश साव, ओमप्रकाश राजा, हेमंत महतो, अमित कुमार, मनोज प्रजापति, आदित रवानी, अकाश कुमार, सोनी कुमार, अशोक विश्वकर्मा, बिरेंद्र पंडित, रविंद्र कुमार ,मुकेश पंडित, राजू प्रजापति, विशाल कुमार, चंदन कुमार, राकेश कुमार, बिट्टू चंद्र दत्ता, सन्नी कुमार, बिन्नी मल्होत्रा, सोनू कक्कड़, मनीष प्रजापति आदि उपस्थित थे।