रायबरेली में अवैध रूप से बिना नंबर प्लेट लगे वहांन से मवेशियों को ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार गोवंशों की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्यवाही कर रहे हैं। लेकिन खुलेआम अवैध रूप से गोवंशों को ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस जांच पड़ताल में जुड़ गई है। आपको बता दे कि आज दिनांक 31 मार्च 2024 दिन रविवार को हरचंदपुर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि किसी ने यह वीडियो बनाकर वायरल किया है। वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसे आधार पर कार्यवाही की जाएगी गौरतलब है कि वायरल वीडियो हरचंदपुर थाना क्षेत्र के कठवारा के पास का बताया जा रहा है। जहां एक बिना नंबर की पिकअप वाहन में अवैध रूप से गोवंशों को भूसे की तरह भर कर ले जाया जा रहा है। जिसका किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वायरल वीडियो की पब्लिक एप पुष्टि नहीं करता है। फिलहाल थाना अध्यक्ष ने कहा कि वीडियो की जांच पड़ताल कार्यवाही की जाएगी।