आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बेरमो थाना की पुलिस ने गुरूवार को थाना के समक्ष वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान थाना के पुलिस पदाधिकारी ननका उरांव व जवानों ने दोपहिया व चार पहिया वाहनों की जांच किया। उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसमें नगदी सहित संदिग्ध सामग्री आदि की जांच किया जा रही है।