News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

एलेन‌‌ कोटा ने किया करियर संवाद कार्यशाला का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली : वृहद शिक्षा मिल सके इसके लिए आज दिनांक 31/03/2024 को स्थानीय होटल में एलेन कोटा द्वारा छात्रों के लिए करियर संवाद कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सचिन कुमार गुप्ता सीनियर बॉटनी प्रवक्ता ने छात्रों को उनकी योग्यता के अनुसार प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को कैरियर गाइडेंस के साथ-साथ आईं आईं की व नीट के क्षेत्र में जागरूक करना था। इसी के साथ-साथ उन्हें एलेन डिजिटल ऐप की भी जानकारी दी गई व प्रोजेक्टर के माध्यम से एलेन का इतिहास बताने का प्रयास किया गया। जिसकी स्थापना 1988 कोटा राजस्थान में हुई थी और इसका प्रथम सेंटर 2013 में अहमदाबाद और चंडीगढ़ में लॉन्च के 25 वर्ष बाद खोला गया। 25 वर्षों तक एलएन नीट जेईई के क्षेत्र में बहुत महत्वपूर्ण कार्य किया और आज एलेन कोटा भारत के 22 राज्यों 60 से अधिक शहरों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में बच्चों को शिक्षित कर रहा है। अब तक एलन में 30 लाख से भी अधिक विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर चुके हैं। एलेन का मुख्य उद्देश्य ढाई करोड़ से भी ज्यादा छात्रों को 2030 तक पढ़ाने का है। जिसमें विभिन्न क्षेत्र जिसमें छात्र अपने सपने साकार कर सकते हैं। इसी उन्होंने बताया कि अब तक एलेन ने 18 बार ऑल इंडिया रैंक में नंबर एक जेईई और नीट पोजीशन हासिल की है और अब लखनऊ में एलएन ने अलीगंज, हजरतगंज, गोमती नगर और आलमबाग में अपनी नई शाखाएं खोली है। उन्होंने बताया कि इस संस्थान में कक्षा 8 से 12 तक के छात्र प्रवेश ले सकते हैं। इस कार्यक्रम में रायबरेली के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रबंधक, प्रिंसिपल एवं प्रतिनिधि आए हुए थे। इसी के साथ-साथ विभिन्न शहर के गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया रायबरेली के अध्यक्ष विक्रम सिंह समेत कर्पूरी ठाकुर विद्यालय के प्रबंधक हरिओम शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, आशुतोष शुक्ला समेत शिप्रा सिंह यादव, विधु कुमार सक्सेना व विभिन्न संकाय उपस्थित रहे l

Related posts

अनिल अग्रवाल के भतीजे प्रणय की शादी में दिग्गजों का लगा जमावड़ा

Manisha Kumari

घर समाज राज्य और देश के विकास में पुरुषों के बराबर अपनी भूमिका निभा रही हैं महिलाएं : योगेन्द्र महतो

Manisha Kumari

बछरावां रेलवे स्टेशन पर घायल अवस्था में मिली महिला को जीआरपी द्वारा जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, इलाज के दौरान हुई मौत

News Desk

Leave a Comment