रायबरेली मार्शल आर्ट एकेडमी द्वारा बेल्ट टेस्ट में उत्तीर्ण खिलाडिय़ों को अतिथि शक्ति सिंह जी युवा नेता समाजसेवी द्वारा कराटे बेल्ट देकर सम्मानित किया गया। अतिथि शक्ति सिंह जी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक खिलाड़ी पूरी एकाग्रता के साथ अपने खेल पर ध्यान नहीं देगा, तब तक सफलता नहीं मिल पाएगी। इसलिए वर्तमान परिपेक्ष्य में खिलाड़ी खेल से ज्यादा मोबाइल पर ध्यान दे रहे हैं, जो गलत है। उन्हें मोबाइल से दूरी रखने की आवश्यकता है। खिलाड़ी छात्रों को हमेशा मोबाइल से दूरी रखनी चाहिए और अपने खेल के प्रति पूरी इमानदारी और लग्न से मेहनत करनी चाहिए। आशीष जायसवाल रायबरेली मार्शल आर्ट एकेडमी संस्थापक एवं कोच ने कहा कि सफलता तभी प्राप्त होती है, जब मेहनत, ईमानदारी और विश्वास के साथ की गई हो। बेटियों के लिए विशेष आत्मरक्षा प्रशिक्षण एकेडमी द्वारा लगाया जाएगा। इस अवसर पर 16 खिलाडिय़ों को बेल्ट से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एकेडमी के दो खिलाड़ी आराध्या शुक्ला एवं प्रतीक सिंह द्वारा केक काटकर सभी साथी खिलाड़ियों के साथ जन्मदिन मनाया। इस दौरान राहुल बाजपेई जी व खिलाड़ियों के अभिवावक मौसम कुमार शुक्ला जी, अशोक मौर्या जी मौजूद रहे।