News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सभी के सहयोग से चालू वित्तीय वर्ष में बोकारो कोलियरी से 5 लाख टन कोयला उत्पादन करेगा : रोशन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सीसीएल के बीएंडके एरिया की सौ साल से ज्यादा पुरानी बोकारो कोलियरी के स्वर्णिम दिन एक बार फिर से लौटने की उम्मीद जतायी जा रही है। चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में इस कोलियरी का कोयला उत्पादन लक्ष्य तीन लाख टन था। जिसे लक्ष्य को पूरा करते 3 लाख 25 हजार टन कोयला उत्पादन हुआ। पीओ अरविंद कुमार शर्मा और मैनेजर बी पी साहू के अनुसार सालाना कम-से-कम पांच लाख टन कोयला उत्पादन करने पर कोलियरी का नफा -नुकसान बराबर पर आ जायेगा। मालूम हो कि बोकारो कोलियरी को स्टेट रेलवे ने वर्ष 1918 में शुरू किया था। वर्ष 1956 में यह एनसीडीसी (नेशनल कोल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) के अधीन चला गया। वर्ष 1973 में कोयला उद्योग के राष्ट्रीयकरण के बाद यह सीसीएल के अंतर्गत आ गया। फिलहाल यह कोलियरी सालाना सौ करोड़ से ज्यादा के नुकसान पर चल रही है। कोलियरी अंतर्गत डीडी माइंस से फिलहाल उत्पादन चल रहा है। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन बोकारो कोलियरी के शाखा सचिव रोशन सिंह ने कहा कि सभी के सहयोग से चालू वित्तीय वर्ष 24- 25 में बोकारो कोलियरी से 5 लाख टन कोयला उत्पादन करेगा। उन्होंने कोयला उत्पादन का लक्ष्य पूरा होने पर अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दिया है।

Related posts

रायबरेली : परिजनों के खाने में बेटी मिला देती है नींद की गोली, फिर प्रेमी के साथ मनाती है रंगरेलिया

News Desk

फुसरो मे सुंदरकांड पाठ का हुआ आयोजन

News Desk

Delhi Fire : नरेला की एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं

News Desk

Leave a Comment