News Nation Bharat
झारखंडराज्य

सभी के सहयोग से ढोरी क्षेत्र कोयला‌ उत्पादन लक्ष्य को किया पूरा : जीएम अग्रवाल

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

ढोरी परिवार के समस्त सदस्यों के कठिन परिश्रम एवं दृढ़ निश्चय के परिणाम स्वरूप वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्धारित लक्ष्य 46 लाख टन को पार करते हुए 46.14 लाख मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन किया। उक्त बातें ढोरी जीएम एमके अग्रवाल ने‌ दी। कहा कि परियोजना का उत्पादन इस प्रकार है। एएडीओसीएम 2613482, एसडीओसीएम – 1864195, ढोरी खास -1366382, लाख मैट्रिक टन कोयला उत्पादन किया। इसी तरह ओबी निस्तारण 12796363 लाख क्यूबिक मीटर किया। इसी तरह डिस्पैच में ढोरी क्षेत्र ने नये कीर्तिमान स्थापित कर 4635135 लाख मीट्रिक टन डिस्पैच किया। रैक लोडिंग में भी ढोरी क्षेत्र ने इस वित्तीय वर्ष 847 रैक लोड किया, जो कि अपने आप में ही बहुत बड़ी उपलब्धि है। निश्चित ही यह उत्पादन ढोरी क्षेत्र को और उन्नति करने में मदद करेगा। उत्पादन के अलावा ढोरी क्षेत्र ने इस वित्तीय वर्ष कल्याण का भी बहुत काम किये। ढोरी क्षेत्र के इस वर्ष 5-6 पार्को का निर्माण वर्कर्स कॉलोनी,अधिकारी क्लब, लेडीज कलब, चपरी गेस्ट हाउस का मरम्मत कराया। ढोरी क्षेत्र ने इस महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने‌ कहा कि इस उपलब्धि का सारा श्रेय हमारे चेयरमैन पीएम प्रसाद और सीएमडी डाक्टर बी वीरा रेड्डी कि सकारात्मक सोच, हमारे कर्मचारियों एवं अधिकारियों कि कठिन परिश्रम, हमारे यूनियन प्रतिनिधिगण एवं स्टेकहोल्डर्स का हमारे ऊपर विश्वास का परिणाम है। पुनः मै इस उपलब्धि पर आप सभी का धन्यवाद देता हुँ। मौके पर एसओ माइनिंग अमिताभ तिवारी,एसओ सी उज्जवल कुमार सिंह, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एरिया क्वालिटी ऑफिसर बीबी सिंह, एएफएम राजीव कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाघिकारी सीताराम उड़के, सीएसआर अघिकारी शैलेश कुमार, सहित‌ यूनियन प्रतिनिघि आर उनेश, विकास कुमार सिंह, शिवनन्दन चौहान, गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, हीरालाल रविदास, कुंज बिहारी प्रसाद, जयनाथ मेहता, गोवर्धन रविदास, कैलाश ठाकुर आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Related posts

चन्द्रपुरा बी0डी0ओ0 की अध्यक्षता में तम्बाकू नियंत्रण नियंत्रण समन्वस समिति का हुआ गठन

News Desk

रायबरेली बौद्ध अनुयाइयों एंव भिक्खू संघ के नेतृत्व में चल रहे अनिश्चित कालीन क्रमिक अनशन का पांचवे दिन बौद्ध उपासक महासंघ, रायबरेली के सैकड़ों पदाधिकारियों ने किया समर्थन और दिया ज्ञापन

Manisha Kumari

सुदामा पुर व धूता में गौ वंशों के चमड़े की तस्करी पर भडका विश्व हिंदू परिषद

Manisha Kumari

Leave a Comment