रायबरेली में उच्च शिक्षा प्रदान करने वाले एक निजी विद्यालय की होनहार छात्रा का नवोदय विद्यालय चयन किया गया है। जिससे बच्चों के परिजनों विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है। जानकारी अनुसार आपको बता दे की रायबरेली जिले के सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले बेला खारा ग्राम स्थित वर्षो से संचालित सिद्धार्थ ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल छात्रा आभा यादव पुत्री संत कुमार निवासी पुरे बोधी पोस्ट मेलथुआ का 1 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवोदय विद्यालय में चयन किया गया है। शिक्षा के अग्रणी संस्थान नवोदय विद्यालय चयन होने से खुशी की लहर दौड़ गई है। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक लक्ष्मी शंकर प्रधानाचार्य अनिल यादव, संचालक अशोक मौर्य ने छात्रा के नवोदय विद्यालय में चयन होने पर छात्र को सम्मानित करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।