परमवीर अब्दुल हमीद स्मृति भवन में बोकारो ज़िला कांग्रेस कमेटी के सचिव पद पर बेरमो के रफीक अंसारी को बेरमो पूर्वी पंचायत कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया। मौके पर पंचायत कमेटी के अध्यक्ष गणपत रविदास, सचिव रतन निषाद, वीरेंद्र रविदास ने कहा कि मोहमद रफीक हमेशा कांग्रेस की नीतियों को जनजन तक पहुंचाने में सक्रिय रहे। सचिव बनने से जिला में कांग्रेस का सांगठनिक विकास होगा। इनके अलावा वरीय समाजसेवी राकेश नायक, निर्मल नाग, शेरमोहम्मद, सरोज कुमार, विचित्रा सोनार, इंद्रदेव पासवान, विनोद राम, अशोक पासवान, बंटी रविदास आदि उपस्थित थे।