राची : दरोगा मीरा सिंह भी ईडी ऑफिस पहुंची। जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बालू तस्करी, जमीन घोटाला से लेकर कई मामलों में एजेंसी के अधिकारी मीरा सिंह से पूछताछ कर रहे हैं। तुपुदाना ओपी की तत्कालीन प्रभारी मीरा सिंह और उनके करीबी लाल मोहित नाथ शाहदेव के यहां ईडी ने 21 मार्च को छापेमारी की थी। मीरा सिंह के मोबाइल और डायरी की जांच से खुलासा हुआ था, कि रोजाना कई ट्रक बालू की तस्करी होती थी। खूंटी- रांची के सिंडिकेट से बालू के नाम पर उगाही के साथ साथ आर्म्स की तस्करी को लेकर भी मीरा ईडी के रडार पर है। मोहित लाल के मोबाइल से मिले साक्ष्य के मुताबिक, ईडी को प्रारंभिक साक्ष्य मिले हैं, जिससे आर्म्स तस्करी में उसकी संलिप्तता है। ईडी इस मामले में मोहित से शुरुआती पूछताछ भी कर चुकी है। पूछताछ में आए तथ्यों से राज्य की एजेंसियों के साथ साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसी के साथ भी ईडी जानकारी शेयर कर सकती है। हथियारों की डील किससे हुई, इससे जुड़े प्रारंभिक साक्ष्यों पर ईडी पड़ताल कर रही है।