News Nation Bharat
झारखंडराज्य

भारतीय जनता पार्टी निरसा विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक मन्नु तिवारी के आवासीय कार्यालय पर हुई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

भारतीय जनता पार्टी निरसा विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक मन्नु तिवारी के आवासीय कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता मल्लेश्वरी यादव संचालन बांपी चक्रवर्ती धन्यवाद ज्ञापन खगेश ठाकुर ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ढूल्लू महतो के प्रत्याशी घोषित होने से निरसा विधानसभा पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों, जनप्रतिनिधियो एवं सामाजिक वर्ग में जबरदस्त उत्साह है। लोग आशा भरी निगाहों से ढूल्लू महतो को देख रहे हैं। लोग चाहते हैं कि ढूल्लू महतो धनबाद का प्रतिनिधित्व करें एवं यहां पर जो समस्याएं हैं चाहे वह पेयजल की हो, रोजगार की हो, सड़क जाम की हो, ट्रेन की हो, ऐसी समस्याओं का समाधान ढुलू महतो आने वाले समय में करें। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने निरसा विधानसभा से ढूल्लू महतो को 2 लाख से ज्यादा मत दिलाने का संकल्प लिया।

बैठक में मुख्य रूप से मन्नू तिवारी, मधुरेंद्र गोस्वामी, नाडु गोपाल चक्रवर्ती, अमर लोहार, मनोजीत बाउरी, कृष्णा नंदन रवानी, अशोक गुप्ता, मुन्ना बर्मन, रामदुलार गोस्वामी, साधना सिंह, रोमा मुखर्जी, बापा मैत्रो, मलय गोरीई, मुन्ना साहनी, संतोष तिवारी, श्यामल बाउरी, जीतू गोपाल दास, हसन अंसारी, रामकृष्ण शर्मा, सुनीता देवी, रीना चक्रवर्ती, बबीता देवी, सुलेखा प्रजापति, नमिता मिश्रा, रीता दत्ता, धीरज मिश्रा, उज्जवल गोराई, मनोज मंडल, सत्यम कुमार, अजीत तिवारी, सुजीत तिवारी, सीमंतो लोहार, वीरेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

Palamu : सतबरवा के लाल आशीष पाठक ने जेपीएससी में लहराया सफलता का परचम

PRIYA SINGH

एक्सयूवी कार और छोटा हाथी (सवारी गाड़ी) में हुई टक्कर, 15 यात्री गंभीर रूप से जख्मी

Manisha Kumari

रायबरेली : घर आंगन कार्यक्रम में शिक्षक एवं बच्चे हुए सम्मानित

Manisha Kumari

Leave a Comment