नावाडीह प्रखंड में युवा आजसू का बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता भगीरथ महतो संचलन सलेश कुमार ने किया। इस बैठक में मुख्यरूप से युवा आजसू के राज्य संयोजक सह बोकारो जिला प्रभारी टिकैत कुमार महतो उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि हर पंचायत में युवा आजसू प्रभारी एंव सहप्रभारी साथ युवा ग्राम प्रभारी का गठन करना है। युवा आजसू का लक्ष्य है कि वन विलेज टेन यूथ तैयार करना है। इस मौके पर बॉबी पटेल सतीश विकी शर्मा कुमार डेगलाल महतो पंकज साव दिनेश कुमार विजय कुमार ब्रजेश कुमार संदीप पांडेय आदि लोग शामिल थे।