News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

एम्स संस्थान में मरीज से मारपीट करने के मामले में चार सुरक्षा कर्मियों को निदेशक ने हटाया

1733824038161
1733823103740
1733823719771
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली एम्स में मरीज़ को लातों से पीटते हुए वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर हुआ है। वायरल वीडियो में एम्स के वर्दीधारी गार्ड एक मरीज़ को लातों से पीटते हुए साफ देखे जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक घटना एम्स हॉस्पिटल के रिसेप्शन एरिया की है। बताया जा रहा है कि मरीज़ लाइन में न लगकर आगे निकालने का प्रयास कर रहा था। गार्डों ने उसे रोकने का प्रयास किया तो दोनों में कहासुनी हो गई। इसी बात से नाराज गार्ड ने मरीज़ को बूटों से पीट डाला। खास बात यह की तीन अन्य गार्ड वहाँ तमाशबीन बने देखते रहे और मरीज़ को किसी ने बचाने का प्रयास नहीं किया। उधर एम्स प्रशासन् ने वीडियो वायरल होने के बाद हो रही फजीहत से बचने के लिए चार गार्डों को नौकरी से निकालने का आदेश दे दिया है। सभी गार्ड एक्स आर्मी मैन हैं और सैनिक कल्याण बोर्ड के माध्यम से इनकी भर्ती हुई है। जिन गार्डों को निकालने का आदेश हुआ है उनमें राम रूप सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, विजय कुमार मौर्य व योगेंद्र बहादुर शामिल हैं। उधर गार्डों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के बाबत सैनिक कल्याण बोर्ड को एम्स ने पत्र लिख दिया है। डायरेक्टर एम्स डॉक्टर अरविंद राजवंशी के मुताबिक पिट रहे मरीज़ के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।

Related posts

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता व भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भाजपा प्रत्याशी पर किया वार

Manisha Kumari

सरधा नहर पुल से प्रेमी युगल ने नहर में एक साथ लगाई छलांग, पुलिस व रेस्क्यू टीम जांच पड़ताल में जुटी

News Desk

मोहनगंज थानाध्यक्ष योगी सरकार की छवि को कर रहे धूमिल, महिला अपराध रोकने में नाकाम

News Desk

Leave a Comment