News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

आईडीटीआर हरचंदपुर रायबरेली में सभी प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस का कार्य 08 अप्रैल से किया जाएगा सम्पादित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के पत्र संख्य व जिलाधिकारी/अध्यक्षा, इंस्टीट्यूट मैनेजमेन्ट कमेटी (आईएमसी) रायबरेली के आदेश के अनुपालन में इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एण्ड रिसर्च (आईडीटीआर) हरचन्दपुर, रायबरेली के संचालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है कि आईडीटीआर पर सभी प्रकार के ड्राइविंग लाइसेन्स का कार्य 08 अप्रैल 2024 (दिन सोमवार) से सम्पादित किया जायेगा। आई डी टी आर रायबरेली के आटोमेटिक टेस्टिंग ट्रैक पर रायबरेली जनपद के सभी प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस हेतु ड्राइविंग टेस्टिंग का कार्य, ड्राइविंग टेस्ट हेतु आने वाले आवेदकों के आवेदन पत्र की जांच एवं फोटो हस्ताक्षर/Capturing सम्बन्धित कार्य भी आईडीटीआर रायबरेली में ही किया जायेगा। प्रोजेक्ट गवर्निंग बोर्ड की बैठक 18 मई 2022 में स्थिर किये गये मत के अनुसार जनपद रायबरेली के पड़ोसी जनपद यथा-फतेहपुर, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अमेठी, उन्नाव, बाराबंकी तथा लखनऊ के मध्यम/भारी वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्टिंग का कार्य भी आईडीटीआर, रायबरेली से ही भविष्य में किया जायेगा। यह जानकारी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रायबरेली आर.के. सरोज द्वारा दी गई है।

Related posts

ग्रीन ऊर्जा सोलर प्लांट निर्माण को ले सीसीएल व सीएमपीडीआई की टीम ने किया निरीक्षण

Manisha Kumari

गोला पूर्वी क्षेत्र के चार पंचायतों में झारखण्ड किसान महासभा के कमिटी का गठन हुआ

News Desk

कमीशन ना देने पर डॉक्टर व स्टाफ से सीएमएस ने की गाली गलौज, थाने में दी गई तहरीर

Manisha Kumari

Leave a Comment