गिरे पेड़ खड़े होने के बाद से ही वहां आरंभ हो गया पुजा अर्चना
मामला जारंगडीह दक्षिणी पंचायत के पुराना फिल्टर के समीप का
बोकारो जिला के बेरमो प्रखंड अंतर्गत जारंगडीह दक्षिणी पंचायत स्थित पुराना फिल्टर के समीप वर्षो से गिरा पड़ा एक विशाल काय पेड़ एकाएक बीते शनिवार को अहले सुबह स्वय उठ कर खड़ा हो गया। जिसके एक चश्मदीद के होहल्ला के बाद यह मामला देखते ही देखते इलाके में फैल गया और जिसने भी इस खबर सुना सभी उस चमत्कार को देखने घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ता और देखते ही देखते वहां भारी संख्या में लोग जमा हो गए और सभी इस घटना से आश्चर्य चकित थे। क्योंकि ऐसी घटना इस क्षेत्र में ना तो पहले कभी देखी गई और ना ही सुनी गई। अनेको लोगो के तर्क घटना को लेकर सामने आये और लोग आई गई बात समझ लोग इस घटना से अपना ध्यान हटा लिए मगर कुछ स्थानीय लोग इस घटना को अस्था से जोड़ते हुए इसे भगवान का चमत्कार मानकर वहां की साफ-सफाई की और उक्त पेड़ के तने पर चुनरी लपेट विधि विधान पुर्वक पुजा अर्चना शुरु कर दी और हर दिन लोगो की समुह यहां पहुच पुजा करने लगे। मिली जानकारी के अनुसार यहां की देख रेख का भार यहां के स्थानीय कुछ महिलाओं के समुह ने संभाला है जबकि यहां पुजा पाठ आदि का भार स्थानीय एक भगतिन महिला द्वारा करवाया जा रहा है। लोगों की माने तो यहां जल्द ही एक मंदिर स्थापित किया जायेगा। जिसके लिए लोगो से आर्थिक सहयोग भी जमा होने शुरु हो गए हैं। हालांकि कुछ लोग आज भी इसे मानने को तैयार नहीं कि यह कोई चमत्कार है। मगर शायद वे लोग ये भुल गए हैं कि जब लोगो की आस्था व विश्वास किसी घटना से जुड़ जाती है तो यहां कोई भी वैज्ञानिक तर्क वितर्क काम नही आती। बहरहाल फिलवक्त इस स्थान का देख रेख का भार स्थानीय महिलाओं का एक समुह जिसमे गुंजा देवी,हेमा देवी, आरती कुमारी, मुस्कान कुमारी, ममता कुमारी, लाडली कुमारी व सुनीता कुमारी आदि ने संभाल रखी है और स्थानीय पुरुषों भी इनकी भरपूर सहयोग कर रहे हैं। कुल मिलाकर यह घटना है ही ऐसा जो लोगो को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए काफी है।