रायबरेली में बीते दिनों कुछ नाबालिग लड़को ने वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के दूसरे दिन गोरखपुर से प्रयागराज की ओर जा रही थी, तभी बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिक बच्चों ने उसे पर पत्थर बाजी कर दी थी। जिससे ट्रेन में कई चीज टूट गई थी। जिसको लेकर आरपीएफ पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले लोगों की जांच पड़ताल की जिसमे रेलवे पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लग गई। आरपीएफ सब इंस्पेक्टर व उनकी टीम ने वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वाले तीन नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार करके बाल सुधार गृह भेजा गया है। सब इंस्पेक्टर अलोक मौर्य ने बताया हैं कि मामला बछरावां थाना क्षेत्र का था जहां 18.03.24 को गोरखपुर से प्रयागराज जाने वाली वंदे भारत ट्रेन पर बछरावां श्रीराजनगर के मध्य वंदे भारत ट्रेन संख्या 22550 पर पत्थर अज्ञात लोगों ने पत्थर बाजी की थी। जिसमें C 2 और C 4 कोच में लगे खिड़की शीशे से टूट गए थे। इस घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया था। वहीं रेलवे पुलिस के मामले का संज्ञान लेते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके सीसीटीवी फुटेज के लिए एक टीम गोरखपुर भी भेजी थी। सीसीटीवी फुटेज आने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुड़ गई थी। इस मामले में ट्रेन में लगे सीसीटीवी और आसूचना के आधार पर तीन बाल अपचारियों को आरपीएफ ने पकड़ा। जिन्होंने घटना को किया जाना स्वीकार किया है। रेलवे सुरक्षा बल रायबरेली द्वारा उन्हें माननीय किशोर न्याय बोर्ड रायबरेली के समक्ष पेश किया गया। जिन्हें माननीय किशोर न्याय बोर्ड द्वारा बाल सुधार गृह लखनऊ भेज दिया गया है।