News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

पतरातू पहुँचे संजय मेहता, महिलाओं ने दिया जीत का आशीर्वाद

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

संजय मेहता को मिल रहा है जोरदार समर्थन

जेएलकेएम हज़ारीबाग लोकसभा प्रत्याशी संजय मेहता शुक्रवार को अहले सुबह बड़कागांव विधानसभा पहुंचे। जहां उन्होंने दर्जनों पंचायत के सैकडों स्थानों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान स्थानीय, युवा एवं अपने माटी के प्रत्याशी देखकर लोगों में काफी उत्साह है। झारखंडी परंपरा के अनुसार लोग उन्हें तिलक लगाकर जगह जगह पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत कर रहे हैं।

जनसंपर्क के दौरान संजय मेहता ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर आशीष लिया। इस दौरान लोगों के प्यार एवं स्नेह को देखकर उन्होंने कहा आपके द्वारा दिये जा रहे समर्थन और विजयी आशीर्वाद को पाकर अभिभूत हूँ।

झारखंडी माटी के लोगों ने अपना प्यार और आशीर्वाद देकर मुझे कर्जदार बना दिया जिसको निभा पाना संभव नहीं है लेकिन आपका यह झारखंडी बेटा पूरे जीवन इस प्यार और आशीर्वाद को नही भूलेगा एवं अपने लोकसभा क्षेत्र में अपने कार्य के पहचान से आपको सम्मान देने का कार्य करेगा।

आप सभी के प्यार और जनआशीर्वाद का ही असर है कि आज हज़ारीबाग लोकसभा में विपक्षी दल एवं चोला बदलने वाले लोग मैदान से गायब हैं।

जनआशीर्वाद यात्रा में उपस्थित लोगों ने बताया कि झारखंड के सभी लोग जाग उठे हैं और हज़ारीबाग सहित पूरे राज्य में झारखंडी माटी के लोगों को नेतृत्व करने का मौका दे रहे हैं। जिससे हमारी पहली जीत हो गई चुकी है। यह चुनाव हमलोगों का नही बल्कि झारखंड के एक एक जन का है और इसे मिलकर लड़ना और जितना है

बरही विधानसभा में मिला महिलाओं का समर्थन, युवाओं में उत्साह

बरही विधानसभा के वरिष्ठ समाजसेवी भुनेश्वर यादव के द्वारा भी बरही विधानसभा के विभिन्न पंचायतों में महिलाओं एवं युवाओं के बीच लोकसभा प्रत्याशी संजय मेहता को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान महिलाओं एवं युवाओं में अपने माटी पुत्र संजय मेहता को लेकर काफी उत्साह है। उपस्थित लोगों ने इस बार के लोकसभा चुनाव में अपने माटी के उम्मीदवार संजय मेहता के समर्थन में वोट करने का संकल्प लिया।

अभियान कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने बताया कि झारखंड अलग हुए चौबीस साल हो गया लेकीन आज तक हमलोगों को अपना रोजगार हक व अधिकार प्राप्त नही हो सका। इस बार हम सभी लोगों ने संकल्प लें लिया है कि हज़ारीबाग लोकसभा से संजय मेहता को जिताकर दिल्ली भेजने का काम करेंगे एवं जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो के हाथों को मजबूत करेंगे।

अभियान कार्यक्रम में इंजीनियर मुकेश, सानिया प्रवीण, रूपा महतो, सुधीर अकेला, गिरि शंकर महतो, नौशाद आलम, संजीव साहू, आर्यन टोप्पो, अंजन कुमार, नीतीश सिंह, सन्नी महतो, दिलीप महतो, श्रीराज मेहता, प्रेम नायक, डॉ. राजेश, अजय राणा, राजेंद्र बेदिया, अनिल सिंह, सूरज सिंह, कुणाल सिंह, प्रीति कुमारी, सोनी कुमारी, अदित्य कुमार, पप्पू यादव, रोहित यादव, अजय यादव, प्रवीण यादव, सीताराम यादव आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

चुनाव जीतूंगा तो नही लूंगा सरकारी सुविधा : मृणालकान्ति देव

Manisha Kumari

झारखंड के मुख्यमंत्री का हमशक्ल, सीएम बोले- ‘एक हेमंत की दूसरे हेमंत से मुलाकात’

News Desk

हाथी के हमले से घायल महिलाओं की भी हुई मौत, सदमे में गांव वाले

Manisha Kumari

Leave a Comment