News Nation Bharat
झारखंडराज्य

राँची समर्पण शाखा की कार्यकारिणी बैठक

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

राँची : नये सत्र (2024 – 25 ) की शुरुआत शाखा की नव निर्वाचित अध्यक्षा विनीता सिंघानिया की अध्यक्षता में पहली कार्यकारिणी बैठक आज दिनांक 6 अप्रेल को हरमू रोड़ स्थित माईस द बेस्ट में हुई । सर्वप्रथम सभी सदस्यों का सचिव सुभा अग्रवाल द्वारा स्वागत सत्कार हुआ , फिर सभा में आने वाले कार्यक्रमों की चर्चा की गई। अध्यक्ष विनीता सिंघानिया ने आगामी कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा, इस महीने में बहुत से कार्यक्रम होने वाले है। जिनमे स्वास्थ्य जाँच शिविर, राम नवमी शिविर और भी बहुत कुछ, सभी कार्यक्रमों की तैयारियाँ चल रही है । सभा में काफ़ी संख्या में मेंबर्स ने उपस्थिति दी , अध्यक्ष ने अपनी टीम गठित की जो इस प्रकार है।

उपाध्यक्ष सपना सिंघानिया एवं पुजा अग्रवाल, सचिव शुभा अग्रवाल, सह सचिव स्मिता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपिका टेकरीवाल, मीडिया प्रभारी स्पेशल इन्वाइटी सरिता बथवाल, अमृतधारा शशि बँका एवं निकिता जालान, पर्यावरण व स्वच्छता प्रभारी रितु पोद्दार एवं कविता जालान, स्वास्थ्य प्रभारी कोमल झुनझुनवाला, खेलकूद पुजा तोदि एवं सौम्या गर्ग, कन्या भ्रूण दिशा जैन एवं रेखा रायेका, जन सेवा दीपिका मोतिका एवं चंद्रकला, गौ सेवा आशा संथोलिया , केंसर जागृति कृष्णा अग्रवाल एवं प्रीति अग्रवाल, अंगदान ममता टीब्रेवाल, सदस्यता प्रभारी शिखा पोद्दार, नारी चेतना नीलम बागड़िया, स्पेशल इन्वाइटी कविता सोमानी, डोली बंसल, कोमल पोद्दार, राधा ड्रोलिया, रंजू मालपनी, आशा सराफ़, सभी प्रभारी में एक नया जोश दिखाई दे रहा था। इस तरह नये सत्र की शुरुआत एक नये जोश के हुई । सभा में संस्थापक सुमिता लाठ, निवर्तमान अध्यक्ष श्वेता भाला, पुर्व अध्यक्ष किरण खेतान, मीना ताइवाला, ज्योति अग्रवाल, रोज़ी खंडेलवाल एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित थी ।

Related posts

रांची : डॉ बिशेश्वरन बी ने रांची करमटोली स्थित रांची प्रेस क्लब में संवाददाता सम्मेलन कर अस्थमा के बारे में दी जानकारी

News Desk

यज्ञ मंडप की परिक्रमा में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

Manisha Kumari

यति नरसिंहनंद सरस्वति के खिलाफ भोपाल कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

News Desk

Leave a Comment