इस रूट पर होने वाले ट्रैफिक को किया गया डायवर्जन
रायबरेली में वर्षो से जर्जर ओवर ब्रिज के मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। जिस पर चलने वाले सभी प्रकार के वाहनों के लिए रूट डायवर्जेंन किया गया है। हल्के वाहन त्रिपुला चौराहे से और भारी वाहन सिविल लाइन से शहर में करेंगे प्रवेश। आपको बता दे कि आज दिनांक 6 अप्रैल 2024 दिन शनिवार से शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गल्ला मंडी से जहानाबाद तक बने वर्षों से जर्जर चल रहे ओवर ब्रिज का मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। ट्रैफिक प्रभारी अजय सिंह तोमर ने बताया कि ओवर ब्रिज के निर्माण के चलते रतापुर चौराहे से गल्ला मंडी होते हुए शहर को जाने वाले वाहन त्रिपुला चौराहा तथा सिविल लाइन होते हुए शहर को जाएंगे वही भारी वाहन केवल सिविल लाइन चौराहे से ही शहर को जाएंगे। नगर पालिका अध्यक्ष सत्रोहन सोनकर ने बताया कि ओवर ब्रिज के निर्माण का कार्य पी डब्लू डी विभाग द्वारा कराया जा रहा है। पहले यह कार्य नगर पालिका को ही कराना था लेकिन बजट न होने के चलते पी डब्लू डी विभाग से कराया जा रहा है। निर्माण कराने वाले पीडब्लूडी विभाग नें 15 दिनों में मरम्मत कार्य पूर्ण कराने लक्ष्य रखा गया है।