सोशलिस्ट पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय मंत्री मृणाल कांति देव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के द्वारा घोषित प्रत्याशी के नाम पर पुनर्विचार करने के लिए पत्राचार किया है। श्री देव ने पत्र के माध्यम से कहा है कि वे गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते हैं, इसके लिए वे तैयार भी है । कहा है कि अगर इंडिया गठबंधन पुनर्विचार करते हुए मुझे गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित करती है तो निश्चित रूप से गिरिडीह का सीट इंडिया गठबंधन के हाथों में होगा और अगर इंडिया गठबंधन के द्वारा गिरिडीह सीट पर पुनर्विचार नही किया जाता है तो वे स्वयं यहां से चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि सोशलिस्ट पार्टी लोहिया गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने को तैयार है। इंडिया गठबंधन से टिकट नही मिलने की स्थिति में उन्होंने कहा है कि 2009 में सोशलिस्ट पार्टी लोहिया के टिकट पर गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे, परन्तु अर्थाभाव के कारण चुनाव हार गए । वे गोमिया विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़े थे, परन्तु यहां भी उन्हें सफलता नही मिली थी । उन्होंने कहा है कि राजनीति एक सेवा है और मैं एक सेवक की तरह लोगो की सेवा करते रहता हूं । मुझे एक मौका मिलना ही चाहिए ।