News Nation Bharat
झारखंडराज्य

अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री पर छापामारी, शराब के साथ साथ लेबल भी बरामद

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बोकारो के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद, बोकारो के मार्गदर्शन एवं निरीक्षक उत्पाद के पर्यवेक्षण में आसन्न लोक सभा चुनाव के मद्देनजर जिला उत्पाद बल एवं स्थानीय जरीडीह थाना के सहयोग से, नूतनडीह ग्राम में जरीडीह थाना अंतर्गत अवैध विदेशी शराब के मिनी फैक्ट्री पर छापामारी की गयी। विधिवत तलाशी के क्रम में चहारदीवारी के अंदर बने एक कमरे एवं ज़मीन के अंदर छिपाकर गाड़े हुए ड्राम के अंदर  बोरे में रखे विदेशी शराब एवं सुषव बरामद हुआ। छापामारी के क्रम में अभियुक्त बसंत महतो नुतनडीह ग्राम निवासी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम  की सुसंगत धाराओं के तहत् अभियोग दर्ज किया जा रहा है।
छापामारी दल में निरीक्षक उत्पाद, संजीत देव;अवर निरीक्षक उत्पाद सदर कृष्णा प्रजापति, अवर निरीक्षक उत्पाद चन्द्रपुरा सह तेनुघाट सुश्री दीपिका कुमारी जरीडीह थाना प्रभारी अमित राय, पु.अ .नि सोनू चौधरी पु.अ.नि विकास विश्वकर्मा एवम् सशस्त्र बल उपस्थित थे। छापेमारी के दौरान जप्त वस्तुओं के संबंध में बताया गया कि विदेशी शराब – 675 लीटर (विभिन्न ब्रांड)सुषव – 500 लीटर (3 ड्राम में) ⁠तैयार रंगीन शराब 9 पानी के जार में – 180 लीटर ⁠विभिन्न ब्रांड के 4000 लेबल एवम् 4000 ढक्कन, नकली होलोग्राम 5000 केरामेल 5 लीटर एक जरकिन में आदि चीजे शामिल हैं।

Related posts

फुसरो शहर की सडक़ों से धूल साफ करने के लिए खरीदी मशीन चाट रही धूल : रवींद्र कुमार पांडेय

Manisha Kumari

सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए निकली 350 “हेलमेट वाली नारी”

Manisha Kumari

कथारा क्षेत्र में सतर्कता जागरूकता अभियान 2024 के तहत “स्मृति तरु” पौधारोपण अभियान का आयोजन

News Desk

Leave a Comment