News Nation Bharat
झारखंडराज्य

श्री हनुमंत सह शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ 17 अप्रैल से शुरू

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

फुसरो रेलवे गेट स्थित महावीर मंदिर में श्री हनुमंत सह शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जय श्री राम ग्रुप कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के अध्यक्ष संतोष साव किया। इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पांच दिवसीय यज्ञ श्री हनुमंत सह शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर  किया जाएगा। संतोष साव ने बताया कि 17 अप्रैल बुधवार को भव्य कलश यात्रा, मंडप प्रवेश, पंचांग पूजन, जलाधिवास के साथ यज्ञ प्रारम्भ किया जाएगा। 18 अप्रैल बृहस्पतिवार को वेदी पूजन, अन्नाधिवास तथा यज्ञ प्रारम्भ, 19 अप्रैल शुक्रवार को गंधाधिवास और पुष्पाधिवास, 20 अप्रैल शनिवार को प्रतिमा का नगर भ्रमण तथा शय्याधिवास तथा 21 अप्रैल रविवार को महा अभिषेक, प्राण प्रतिष्ठा, यज्ञ पूर्णाहुति तथा संध्या पहर प्रसाद वितरण किया जाएगा। बताया कि यह आयोजन नागपुर से आए आचार्य श्री रविंद्र शास्त्री के नेतृत्व में किया जाएगा। इसमें मुख्य यजमान के रूप में भरत साव एवं उनकी पत्नी वृंदा देवी, संतोष साव एवं उनकी पत्नी बबीता देवी, विनोद नायक एवं उनकी पत्नी सोनी देवी, बजरंगी साव एवं उनकी पत्नी पूजा देवी, अजय सिंह एवं उनकी पत्नी किरण देवी रहेंगे। बैठक में प्रमोद साव, विनोद साव, विक्की कुमार, राहुल दिगार, राहुल साहनी, राजेश भुईया, शंकर राय, हीरालाल डे, रोहित कुमार, सत्येंद्र यादव, राजकुमार, डमरू, हरे राम, गुड्डू, लखन यादव, दीपक भुईया, सुरेंद्र भुईया, राजू सिंह, भानु प्रताप यादव आदि दर्जनों लोग मौजूद थे। संतोष साव ने बताया कि रामनवमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाए जाने की तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई जाएगी। जिसमे विधि व्यवस्था हेतु प्रशासन के साथ साथ स्थानीय लोगो का भी सहयोग पुजा कमिटी को प्राप्त होगा, साथ ही हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सभी के सहयोग से शांति पूर्वक हर्षोउल्लास व धूम धाम से पुजा मनाई जाएगी।

Related posts

दो अलग अलग जगहों पर पागल सियार के हमले से अधेड़ महिला  व पुरुष घायल

Manisha Kumari

Lok Sabha Elections 2024 : राहुल गांधी को हो गया मोदी फोबिया, PM Modi को देखते ही हो जाते हैं परेशानः केशव प्रसाद मौर्य

News Desk

जेनरल असिस्टेण्ड मजदूरों के लाभ के लिए कैडर स्कीम में संशोधन किया जाय : पंकज महतो

Manisha Kumari

Leave a Comment