हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी : थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक केंदुआडीह
केंदुआ : केन्दुआङीह थाना परिसर में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैती छठ,रामनवमी और ईद उल फित्तर त्यौहार को लेकर शांति समिति और पुलिस जन सहयोग समिति की बैठक रविवार को संपन्न हुई । बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राम नारायण ठाकुर ने किया।जबकि संचालन कांग्रेस नेता रामगोपाल भुवानिया ने किया।बैठक में थाना क्षेत्र से आये गणमान्य लोगों का थाना प्रभारी ने स्वागत किया बैठक में केन्दुआङीह थाना क्षेत्र के 17 अखाड़ा कमिटी के सदस्यों ने अपना अपना सुझाव दिया ।जिसमें मुख्य रूप से केंदुआ हटिया मैदान में साफ-सफाई, समुचित विद्युत व्यवस्था, पानी का छिड़काव, सभी अखाड़ो को चिन्हित अलग अलग स्थानो पर सुरक्षित खेल कर्तव्य का प्रर्दशन करना, विधि व्यवस्था कायम रखने हेतु हर अखाड़ा मे पुलिस बल का व्यवस्था, ड्रोन कैमरा से निगरानी आदि शामिल है । थाना प्रभारी सह निरीक्षक ने महा पर्व छठ, रामनवमी और ईद की शुभकामनाएं देते हुए जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश से सभी को अवगत कराते हुए कहा कि राजनीति पार्टी का प्रचार प्रसार पर रोक रहोगी, डीजे पर प्रतिबंध, अखाड़ा मे शराब सेवन कर शामिल होने पर रोक, अखाड़ा मे हुङदंग करने वालों के साथ साथ लाइसेंस धारी पर कारवाई की जाएगी, खतरनाक खेल कर्तव्य का प्रर्दशन न करें, रात 10बजे तक ही बाजा बजाने का अनुमति रहेगी।पुलिस हर चौक चौराहे और अखाड़ा स्थल पर मुस्तैदी से तैनात रहेगी। सभी अखाड़ा के साथ पुलिस पदाधिकारी बल के साथ तैनात रहेंगे। उपद्रवियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने आपसी भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने का सभी से अपील किये। मौके पर एस आई संजय, धीरज मिश्रा, संजय राज मुण्डा, ए एस आई संजय शर्मा,एस आई गोपाल टोप्पो, एस आई कृष्णा पहान, ए एसआई सिप्रियानुस खालखो, ए एसआई रघुनाथ मिंज, गणमान्य लोगों में गीता सिंह, चन्द्र देव यादव, हरिप्रसाद पप्पू, गणेश मिश्रा, सरफुद्दीन अंसारी, मनुव्वर हुसैन, महादेव हांसदा, राजीव झा, राहुल गुप्ता, जयप्रकाश चौहान, अन्नु पासवान, राजा चौरसिया, गोविंदा राऊत, अजय यादव, विनोद यादव राजु दास, ललिता देवी, दीनानाथ गुप्ता, फूलचंद यादव, पलकधारी राजभर, सुधीर रवानी, दीनानाथ ठाकुर, राजेश गुप्ता, बिनोद वर्मा, अशोक राम, राकेश सिंह, बसन्त यादव, विकास बाउरी, सुरेश पासवान, नरेश पासवान, बमबम यादव के अलावे दर्जनों लोग उपस्थित थे।