रायबरेली शिवगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्भी गाँव मे अज्ञात कारणों से भागीरथ के बंगले में आग लग गई । आग लगने से छप्पर धू धू कर जलने लगा जब तक लोगों को जानकारी होती पास ही बंधी 2 भैस लपटो की चपेट में आकर बुरी तरह झूलस गयी। गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों की मदद से आग पर कबू हो गया, वरना पास खडी सैकड़ो बीघा गेंहू की फसल जलने से बच गयी । प्रधान अशर्फी लाल यादव व कोटेदार प्रतिनिधि जालिम सिंह उत्तम सिंह ने बताया कि पीड़ित काफी गरीब है । अतः अग्नि कांड में हुए नुकसान के आकलन के लिए क्षेत्रीय लेखपाल रामसमुज रावत को सूचना दी गई है। हर संभव मदद दिलवाई जाएगी।