रायबरेली :अमेठी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी पर जोरदार हमला बोला। अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की राहुल गांधी ने वायनाड चुनाव जीतने के लिए आतंकवादी संगठन पीएफआई से मदद ली है। उन्होंने कहा की कांग्रेस का एक गुट चाहता है कि राहुल गाँधी को राजनीति से मुक्त कर दिया जाए। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने राहुल गाँधी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गाँधी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने वायनाड का चुनाव जीतने के लिए आतंकी संगठन पीएफआई से समर्थन लिया है। उन्होंने कहा कि पीएफआई की चार्जशीट को देखने पर पता चलता है कि यह वही संगठन है जिसने हर जिले में कितने हिंदुओं को मारना है इसकी लिस्ट बना रखी है। स्मृति इरानी ने सवाल पूछा है कि राहुल गाँधी ने ऐसे आतंकी संगठन का सहयोग क्यों लिया। अमेठी संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाली रायबरेली जिले की सलोन विधानसभा क्षेत्र में आज कार्यकर्ताओं की बैठक करने पहुंची स्मृति इरानी ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि गाँधी परिवार यहाँ से चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर राहुल गाँधी यहाँ से चुनाव लड़ेंगे तो जनता को क्या जवाब देंगे। केंद्र की मोदी सरकार मुफ्त राशन और किसान सम्मान का करोड़ों रुपये दे रही है जबकि कांग्रेस का सांसद यहाँ पंद्रह साल तक रहा उसने क्या किया। हम बता दें कि स्मृति इरानी अपने पांच दिवसीय दौरे पर अमेठी में हैं। आज उन्होंने यहाँ के सलोन विधानसभा क्षेत्र में कई जगह कार्यकर्ता सम्मेलन किया है।