News Nation Bharat
झारखंडराज्य

साथ फाउंडेशन के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो में डिलीवरी मरीजों के बीच प्रोटीन पावडर व फल का वितरण

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

प्रसव महिला मरीजों के बीच प्रोटीन पावडर व फल का वितरण स्वास्थ्य के लिए लाभकारी : डा. श्रुति सरकार

भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड (रेल मंत्रालय का नवरत्न उपक्रम) सीएसआर गतिविघियो के अंतर्गत और साथ फाउंडेशन बोकारो के अघ्यक्ष वाणी पांडेय और सचिव वारिजा प्रसाद के निर्देश पर  सोमवार को अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो – बेरमो मे डिलिवरी मरीजो को प्रोटीन पावडर व फल फ्रुट वितरित किए। इस अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो के चिकित्सक डा.श्रुति सरकार व डॉक्टर अनिता मुर्मू ने कहा कि साथ फाउन्डेशन के द्वारा मरीजों को दी जाने वाली प्रोटीन पावडर और फल किट उनके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होती है। इससे रोग से लड़ने की उनकी आंतरिक शक्ति में वृद्धि होगी और वे शीघ्र स्वस्थ हो जायेंगे। उन्होंने साथ फाउंडेशन को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद दिया। साथ फाउंडेशन बोकारो के सदस्य लाल मोहन महतो ने बताया कि दूसरी बार डिलीवरी मरीज सहित अन्य अस्पताल मे भर्ती करीब 150 मरीजो के बीच प्रोटीन पावडर और फल किट का वितरण किया गया। कहा कि हर माह के दूसरे सप्ताह मे इसी तरह के महिला प्रसव,जनरल वार्ड और उनके सेवको के बीच हेल्थ कीट और फल-फ्रुट वितरण किया जायेगा।

कहा कि गरीबों एवं असहाय लोगों की सेवा ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। सेवा भावना के लिए ही साथ फाउंडेशन का गठन हुआ है और संगठन का मुख्य काम सेवा ही है। मौके पर चिकित्सक डॉक्टर सीताराम महतो, सिस्टर अलका वर्मा व आशा चटर्जी, साधु शरण सिंह, मृत्युंजय पांडेय, घीरज कुमार, दीपक सिंह, हरिलाल महली, मनोज गिरिआदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निखिल रवानी द्वारा विद्यालय में करवाए गया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

News Desk

जीप सदस्य खुशबू ने सोलर डीप बोरिंग का किया शिलान्यास

Manisha Kumari

बेरमो विधायक ने ईटभट्टा हरिजन टोला में आंगनबाड़ी केंद्र भवन का किया ऑन लाइन शिलान्यास

Manisha Kumari

Leave a Comment