News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

हीट वेव से बचाव के लिए जिलाधिकारी ने की बैठक, दिया आवश्यक निर्देश

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने हीट वेव से बचाव के लिए आवश्यक तैयारियो के लिए बचत भवन सभागार में बैठक की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए की हीट वेब से बचाव के लिए सभी प्राथमिक उपचार सुनिश्चित कर लिए जाए। सभी सीएससी और पीएससी में डॉक्टर समय से उपलब्ध रहें। जिससे की आवश्यकता पड़ने पर तत्काल स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके। नगर पालिका को निर्देश दिए की साफ सफाई कर जगह-जगह प्याऊ लगाए जाएं। जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधानों के माध्यम से बैठक कर लोगों को हीट वेव के बारे में बताया जाए साथ ही उसके बचाव के संबंध में भी जानकारी दी जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि सभी विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए, बंद पड़े हैंड पंप को सही करा लिया जाए। अग्निशमन विभाग से उन्होंने कहा कि हर समय एक्शन मोड में रहे जहां भी आगजनी की समस्या सुनने को मिले तत्काल कार्रवाई करें। विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए कहा की जीर्ण पड़े विद्युत तारों को सही कर लिया जाए। परिवहन विभाग को निर्देश देते हुए कहा की सभी बस स्टैंड पर पेयजल की व्यवस्था कराई जाए साथ ही प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव, अपर जिला अधिकारी (वित्त) अमृता सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, अग्निशमन विभाग, पुलिस विभाग आपदा विभाग तथा सभी उप जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

हरिजन से सामान्य जमीन बनाने के नाम पर उप निबंधक पर लगा वसूली का आरोप

News Desk

पंकज सिंह हत्याकांड : हत्यारोपियों ने नीरज सिंह को दी जान से मारने की धमकी

News

विधायक व भाजपाइयों की नाराजगी से भाजपा प्रत्याशी की खिसक रही जमीन

Manisha Kumari

Leave a Comment