News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

झारखंड के रहने वाले आइएएस अफसर यश जालुका पर खनन माफियाओं ने किया जानलेवा हमला

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रांची : मूल रूप से झारखंड के रहने वाले आइएएस अफसर यश जालुका पर खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला किया है। यश झरिया के रहने वाले हैं। उन्होंने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। फिलहाल य़श हरियाणा कैडर के आइएएस हैं। वे अंबाला जिले में नारायणगढ़ में एसडीएम के पद पर पदस्थापित हैं। इस मामले को लेकर हरियाणा पुलिस को शिकायत की गई है। शिकायत नामा में खनन माफियाओं द्वारा हमला किया जाने की आशंका जताई गई है। शिकायतनामा में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि एक कार से उनका पीछा किया और टक्कर मारने की भी कोशिश की गई। पुलिस ने जांच में पाया है कि इनोवा से पीछा करने वाला शख्स खनन के धंधे से जुड़ा हो सकता है। वह लगातार व्हाट्सएप पर अधिकारी का लोकेशन शेयर कर रहा था। फिलहाल जांच जारी है।

Related posts

मुख्यमंत्री और मंत्री विजयवर्गीय की महापौरों संग अहम बैठक, सुरक्षा से लेकर विकास तक पर लिए गए बड़े फैसले

PRIYA SINGH

अमेठी में दूल्हे ने ट्रेन के आगे कूद कर किया आत्महत्या

PRIYA SINGH

साहिबगंज जिला के राजमहल में मिशन गंगा के तहत 15 जून से दशहरा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा

News Desk

Leave a Comment