News Nation Bharat
झारखंडराज्य

युवा आजसू के सदस्यों ने परीक्षा विभाग में की तालाबंदी, 10 सूत्री मांगो को ले प्रशासनिक भवन का किया घेराव

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रांची : युवा आजसू के सदस्यों ने रांची जिला सह प्रभारी अभिषेक झा के नेतृत्व में सैकड़ो छात्र छात्राओं के साथ डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में तालेबंदी कर प्रशासनिक भवन का घेराव किया। लगभग 03 घंटे चले इस तालाबंदी एवं घेराव प्रदर्शन में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विरोध प्रदर्शन किया एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

युवा आजसू के रांची जिला सह प्रभारी अभिषेक झा ने कहा कि विश्वविद्यालय के 22-25 सत्र के बहुत सारे छात्र छात्राओं का ईयर बैक लगा है, संवेदनशील होकर विश्वविद्यालय इसके लिए स्पेशल परीक्षा करवाए।

दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा लगभग 1000 छात्र छात्राओं से पैसे लिए गए और उन्हें दीक्षांत समारोह में शामिल होने की अनुमति भी नहीं दी गई। इन सभी छात्र-छात्राओं के पैसे से विद्यालय प्रशासन ने क्या किया?

विश्वविद्यालय के नए भवन के अधिकांश भाग टूट कर गिर रहे हैं एवं बिल्डिंग में कई जगह दरार पर चुकी है जिससे आए दिन छात्र-छात्राओं को जान माल का खतरा बना रहता है। मैनेजमेंट विभाग के डायरेक्टर डॉ एस. के. बास्के पर विश्वविद्यालय ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की जबकि इनके खिलाफ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कई बार शिकायत किया है।

उन्होंने आगे कहा कि विश्वविद्यालय में पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं है। साइकिल स्टैंड में शेड निर्माण किया जाए, विश्वविद्यालय के कैंटीन को अविलंब चालू किया जाए। बगैर आई कार्ड के विश्वविद्यालय परिसर में किसी को प्रवेश की अनुमति ना प्रदान किया जाए, विश्वविद्यालय के सभी विभागों में छात्र-छात्राओं के लिए 75% उपस्थित को अनिवार्य किया जाए, योगिक साइंस और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन को अलग विभाग दिया जाए एवं उसके कक्षाओं के सुचारू रूप से चलाया जाए।

लगभग 03 घंटे चले विरोध प्रदर्शन के बाद विश्वविद्यालय के कुलपति छात्र-छात्राओं से वार्ता करने के लिए पहुंचे। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा के भवन निर्माण में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया जा रहा है, परीक्षा विभाग की कार्यशैली पर पर नजर बनाए रखने के लिए भी एक कमेटी का गठन किया जा रहा है और बाकी अन्य मांगों को भी तय समय सीमा के अंदर पूरा कर दिया जाएगा।

वहीं युवा आजसू के रांची जिला सह प्रभारी अभिषेक झा ने विश्वविद्यालय के कुलपति से साफ-साफ कहा कि अगर जल्द ही हमारे सभी मांगे तो पूरा नहीं किया गया तो युवा आजसू विश्वविद्यालय का अनिश्चितकालीन घेराव एवं तालाबंदी करेगी।

आज विश्वविद्यालय में हुए घेराव में ज्योति, प्रिया, स्वीटी, रित्विक, मन्नु, कैलाश, मुकेश, असफाक, अमन, सुमित, हरिओम, किशोर, रिशु, सुधांशु, सौरव, अंकित, रोहन, विवेक, हर्ष, मनीष, रोशन आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

Related posts

मिल एरिया पुलिस ने चोरों के गिरोह के 6 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

भोपाल शहर में अवैध हथियारो की तस्करी करने वाले आरोपी को क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा

Manisha Kumari

नई शिक्षा नीति 2020 के आलोक में आयोजित सांस्कृतिक श्रोत एंव प्रशिक्षण नई दिल्ली में झारखंड के बोकारो के शिक्षको ने लहराया अपना परचम

Manisha Kumari

Leave a Comment