जेएलकेएम प्रत्याशी संजय मेहता के जन आशीर्वाद यात्रा में लोगों का अपार समर्थन
हज़ारीबाग लोकसभा के जेएलकेएम प्रत्याशी संजय मेहता ने अपने जन आशीर्वाद यात्रा के तहत मंगलवार को कटकमदाग प्रखंड में दर्जनों पंचायत के विभिन्न गांव का दौरा किया।
जनसंपर्क के दौरान जहाँ भी पहुंचे स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। लोकसभा चुनाव में जेएलकेएम के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया।
इस दौरान संजय मेहता ने लोगों से जनसंवाद करते हुए हज़ारीबाग के विकास को लेकर कई प्रश्नचिन्ह लगाए। उन्होंने कहा कि पहले के जनप्रतिनिधियों की रवैये ये आप सब वाकिफ हैं। केंद्रीय पार्टियां सिर्फ जुमलों की बात करके आपके बहुमूल्य वोट ले लेते हैं और पांच साल फिर नजर नही आते। बड़ी राजनीतिक दलों ने हज़ारीबाग के साथ हमेशा से छल किया है।
संजय ने अपने लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि अगर आप मुझे प्रतिनिधित्व का एक अवसर देते हैं तो मैं वादा करता हूँ की हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र के युवाओं, महिलाओं के जीवन और उनके भविष्य में रोजगार और खुशहाली दोनों लाऊंगा।

हज़ारीबाग लोकसभा के विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया जनसंपर्क अभियान
हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में कई सामाजिक लोगों के द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। अपने माटी और ख़तियानी प्रत्याशी के उर्जा एवं समर्पण को देखकर हज़ारीबाग लोकसभा के लोग काफी उत्साहित है।
जनसंपर्क अभियान के दौरान उपस्थित लोगों ने आगमी लोकसभा चुनाव में संजय मेहता को वोट देने का संकल्प लिया साथ ही कहा कि पूरे राज्य एवं हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र में हमलोग जयराम महतो एवं संजय मेहता के हाथों को मजबूत करने के लिए को लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
जात पात एवं धार्मिक मुद्दों से ऊपर उठकर बिना कोई लोभ लालच का अपने माटी पुत्र संजय मेहता को समर्थन देकर सांसद बनाकर दिल्ली भेजेंगे। बाहरियों एवं दल बदलू नेताओं को हज़ारीबाग की धरती से बेदखल करने का काम करेंगे।
जनसंपर्क अभियान के दौरान संजय मेहता को सभी जाति एवं धर्म के लोगों का स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है।

कांग्रेस के कई लोगों ने थामा जेएलकेएम का दामन
जनसंपर्क अभियान के दौरान हज़ारीबाग में कांग्रेस पार्टी के व्यापार उद्योग के जिला अध्यक्ष बब्लू कुशवाहा एवं महासचिव सुनील कुशवाहा जयराम महतो एवं संजय मेहता के कार्यों से प्रभावित होकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को जेएलकेएम का दामन थाम लिया।
जन आशीर्वाद सह जनसंपर्क अभियान में संजय महतो, मिथुन मेहता, भुनेश्वर यादव, बबलू कुशवाहा, सुनील प्रसाद, राजेश प्रसाद, पवन कुमार, लखन यादव, घनश्याम कुमार, हेमलाल कुमार, मोहन विश्वकर्मा, आदित्य कुमार, विकास सिंह, कुणाल सिंह, सूरज सिंह, पप्पू यादव, प्रवीण यादव, अजय यादव आदि लोग उपस्थित थे।