कथारा स्थित रेलवे कॉलोनी में आगामी 24, 25 और 26 अप्रैल को होने वाली श्री श्री साम्ब सदा शिव पंचायतन परिवार कि स्थापना को लेकर श्री हनुमान जी का ध्वजा कि स्थापना किया गया। सर्वप्रथम पंडित झा जी के द्वारा श्री हनुमान जी का झंडा का विधि विधान से पूजा किया गया फिर झंडा को लेकर सीएनडी कॉलोनी, रेस्क्यू कॉलोनी, सीपीसी कॉलोनी और रेलवे कॉलोनी श्री हनुमान जी के ध्वजा भ्रमण करवा कर शिवजी की मंदिर के पास स्थापित किया गया।

इस मौके पर पंडित झा जी के अलावा कथारा पंचायत की मुखिया पूनम देवी, उप मुखिया प्रमोद कुमार पंसस, निभा देवी और वार्ड सदस्य जमुना देवी के साथ साथ रामनाथ राय, दयाल कुमार, जगदीश भारती, रुद्र कुमार, मनीष भारती, अंशु कुमार, अरुण कुमार, अनिल कुमार सिंह, मनजीत कुमार, रणजीत सिंह, प्यारेलाल मनीष कुमार, शिवकुमार, सुकेन्द्र चौहान, शकुंतला देवी, रूबी देवी, किरण देवी, विनीता कुमारी, इंदू कुमारी, संतरा देवी, कमला भारती के साथ अनेकों महिला पुरुष और बच्चे शामिल हुए। जबकि इस आयोजन में मुख्य जजमान के रूप में प्रकाश चौहान, संग रेणू देवी, शमशेर कुमार संग नैना देवी और भोला चौहान संग सरिता देवी शामिल हुए।