हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जारंगडीह उतरी पंचायत के माइन्स क्वार्टर में उत्कल समाज के लोगो द्वारा भव्य रास्ता पूजा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पुरे विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ हुआ। यहां पुजारी द्वारा पुजा करवाया गया। ज्ञात हो कि इस पूजा में महिलाओ की अहम भूमिका होती है और इस पूजा में अधिकांश प्रकृत्तिक सामाग्रीयो को ही चढाया जाता है। हालांकि इस पूजा की तैयारी पिछले लगभग एक सप्ताह से चल रही थी जिसका समापन मंगलवार को देर शाम हो गया। इस आयोजन को सफल बनाने में पंचायत के पूर्व मुखिया मो इम्तियाज अंसारी, उमेश मुखी, संजय मुखी, बप्पी मुखी, अरुण मुखी, विक्रम मुखी, शंकर करमाली, रोशन हरि, राहूल हरि, जीतू मुखी आदि लोगो ने अहम भूमिका निभाई।