रायबरेली में लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षित माथुर के आदेश पर BSA के निर्देशन पर स्कूली बच्चों ने स्कूल चलो अभियान व मतदाता जागरूकता रैली निकाली है। रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया है। यहां रायबरेली जनपद के सदर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक राही थाना मिल एरिया क्षेत्र के ग्राम सराय मुगला के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में स्कूल चलो अभियान के तहत सब पढ़े सब बढ़े तथा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई । प्रधानाध्यापक के मुताबिक 70 बच्चों का नामांकन भी हो चुका है विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निरुपमा वाजपेई ने बताया कि बच्चों के नामांकन हेतु तथा मतदाता जागरूकता के लिए रैली निकाली गई है यह रैली ग्राम सभा के सभी राज्यों से होकर विद्यालय में समाप्त होगी रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया गया है।