रायबरेली में जिला प्रशासन का एन्टीभूमाफ़िया गठन के अधिकारियों व कर्मचारियों की निष्क्रियता के चलते यहां भू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। जमीन के विवाद के चलते एक पीड़ित कोटेदार न्याय के लिए दर दर भटक रहा है। कोटेदार ने दबंग विपक्षियों पर जबरन जमीन पर कब्जा किए जाने वह जान से मारने की साजिश किए जाने का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दे कि आज दिनांक 9 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के महानूपुर गांव के रहने वाले कोटेदार दीनानाथ पुत्र भगवान दिन ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके दबंग विपक्षों द्वारा जबरन उसकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है और जान से मारने की साजिश भी रची जा रही है। जिसको लेकर पीड़ित ने मामले का शिकायती पत्र संबंधित मलेरिया थाने क्षेत्र की चौकी युवा थाने में दिया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही न किए जाने को लेकर पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।