News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

पुण्य तिथि में याद किए गए कुंवर विवेक सिंह

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

लालगंज (रायबरेली) : क्षेत्र के बाल्हेमऊ ऐहार गांव स्थित ब्लूमिंग चाइल्ड पब्लिक स्कूल में मंगलवार को कुंवर विवेक सिंह की छठी पुण्यतिथि मनाई गई। मौजूद लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद किया। इसके अलावा विद्यालय से उत्तीर्ण कक्षा पांच के छात्र छात्रों का विदाई समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर स्मृतिशेष कुंवर विवेक सिंह को याद करते हुए विद्यालय के संस्थापक स्वदेश यादव ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। बच्चों के विदाई समारोह में उन्हें शुभकामनाऐं देते हुए अग्रिम कक्षाओं में मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि स्कूल के अध्यापकों ने यहां पढ़ने वाले बच्चों की नींव मजबूत की है। जिससे आगे की कक्षाओं में बच्चों को विषयों को समझने में सहूलियत मिलेगी।
इस मौके पर प्रधानाचार्य भानु प्रताप यादव, प्रबंधक केशव प्रसाद यादव, प्रबंध समिति के अध्यक्ष मुकेश सिंह, पीआरओ दिव्यांशी तिवारी शैलेन्द्र सिंह, नागेन्द्र सिंह, मोहम्मद रहीश, प्रज्ञा सिंह, आलोक पाल, महलका अकबर, निधि निर्मल, मांशी निर्मल, चांदनी सिंह, महिमा शर्मा, प्रियांशी पटवा, नीतिका, रोशनी, कौशिकी बाजपई आंचल बाजपई, वंदना शाहू, मुस्कान, अफरोज, रामबाबू, कादिर, सलमान, संदीप कुमार, अमरेश, दिलीप त्रिवेदी, विनय कुमार आदि सहित मौजूद लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और पास आउट होने वाले बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related posts

नगरपालिका बोर्ड बैठक में सभासदों ने जमीन में बैठकर किया हंगामा, लगाए आरोप

News Desk

बेंगाबाद : जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों का किया भ्रमण

Manisha Kumari

रांची : झारखंड जनक्रांति मोर्चा का आम सभा व कार्यकर्ता सम्मेलन, विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई रणनीति

News Desk

Leave a Comment