इंदौर : इंदौर नगर के प्रसिद्ध एवं सु मधुर भजन गायक व संगीतकार पंकज जैन का 10 अप्रैल को सुबह दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। हंसमुख, एवं सहज ,सरल युवा भजन गायक पंकज देश, प्रदेश के विभिन्न शहरों एवं नगर में होने वाले धार्मिक, सामाजिक, मांगलिक आयोजन एवं विधान पूजन, भक्तांबर गायन, चातुर्मास एवं पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के कार्यक्रमों में सु मधुर संगीत मय भजनों की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लेते थे। पंकज के निधन पर दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार प!टौदी, महामंत्री सुशील पांड्या, संरक्षक एमके जैन, मंत्री डॉ जैनेंद्र जैन, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, परवार समाज के अध्यक्ष राजेश लॉरेल, मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष शरद रावत, ग्रुप फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश विनायका, हंसमुख गांधी, बाहुबली पांड्या, राजीव जैन (बंटी ), टी के वैद, राजेश जैन दद्दू प्रदीप बडजात्या संजय कासलीवाल कमल रावका एवं परवार महिला संगठन अध्यक्ष मुक्ता जैन ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
previous post