मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से बोकारो जिला प्रशासन के आदेश के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।इसी को लेकर बुधवार बेरमो प्रखंड के अंतर्गत रन फॉर वोट का आयोजन किया गया।इस दौड़ को हरी झंडी दिखा कर वोट फॉर रन की शुरुआत की। यह कार्यक्रम बेरमो प्रखंड के अंचल अधिकारी के द्वारा क्षेत्र में आयोजित किया गया था। यहां बड़ी संख्या में लोगो के अलावे प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी नगर कार्यपालक सीडीपीओ कर्मचारी आम लोग शामिल हुए और लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए दौड़ लगाई और लोगों को जागृत करने का संदेश दिया। मौके पर सतीश कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है, ताकि लोग वोट देने मतदान केंद्रों में जाएं क्योंकि जिला प्रशासन मतदान को लेकर काफी सजग है। कहा कि लोगों की सुविधाओं का भी इंतजाम कर रही है और मौके पर उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई गई।