News Nation Bharat
झारखंडराज्य

हज़ारीबाग लोकसभा से जेएलकेएम प्रत्याशी संजय मेहता का जन आशीर्वाद पहुंचा दारू प्रखंड

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जनसंपर्क कर स्थानीय लोगों से किया जनसंवाद


झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति का राजनीतिक दल जेएलकेएम से हज़ारीबाग लोकसभा प्रत्याशी संजय मेहता लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं। वो प्रत्येक दिन अलग अलग प्रखंड में जाकर जन आशीर्वाद ले रहे हैं। बुधवार को उन्होंने दारू प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान लोगों ने झारखंडी तरीके से उनका स्वागत अभिनंदन किया।

संजय जहां भी जा रहे हैं लोगों से जनसंवाद कर हज़ारीबाग में बदलाव का आह्वान कर रहे हैं। संजय ने कहा है कि इस बार जनता बदलाव के मूड में है और माटी का बेटा को ही चुनकर संसद भवन भेजने का संकल्प ले चुके हैं।

जनसंपर्क के दौरान संजय मेहता ने शहर के कोर्रा चौक स्थित जबरा रोड में स्कूल ऑफिसर कोचिंग का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया। संस्थान के संचालक को शुभकामनाएं दिया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित बच्चों को संबोधित कर मनोबल बढ़ाया। सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

झारखंडियों के हित और भलाई के लिए झारखंडी माटी के बेटे संजय मेहता को वोट करें : भुनेश्वर यादव

जेएलकेएम प्रत्याशी संजय मेहता के पक्ष में वरिष्ठ नेता भुनेश्वर यादव ने बरही विधानसभा के कई गांवों का भ्रमण किया। लोगों से मुलाकात कर सहयोग की अपील किया। इस दौरान उन्हें बेड़ो गांव में लोगों द्वारा 500 रुपये का सहयोग राशि भी प्राप्त हुआ।

इस तरह के सहयोग से कहा जा सकता है कि हज़ारीबाग की जनता इस बार बदलाव के लिए लालायित है।

Related posts

रांची सिटीजन फोरम की बैठक वार्ड नंबर 20 में हुई संपन्न, लिए गए कई अहम निर्णय

Manisha Kumari

थुलेडी के पास सीएनजी ऑटो ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही बाइक से टकराया, बाइक सवार पिता और पुत्र घायल

Manisha Kumari

बोकारो जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन का 9वां महाधिवेशन 21 को

News Desk

Leave a Comment