गिरिडीह लोक सभा के चुनाव को लेकर बेरमो विधानसभा में भाजपा के द्वारा संचालन समिति प्रबंध समिति व कोर कमेटी का गठन किया गया। संचालन समिति प्रबंध समिति कोर कमेटी में भाजपा नेत्री अनीता गुप्ता को बेरमो विधानसभा के संचालन समिति सह प्रबंध समिति का सदस्य बनाया गया है। जिससे लोगों में काफी खुशी है। लोगों ने उन्हें बधाई दिया। अनीता गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने विश्वास के साथ मुझे सदस्य बनाया है। मैं पूरी ईमानदारी पूर्वक कार्य करने का कार्य करूंगी और गिरिडीह लोकसभा में एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी को सभी के मदद से जीत दिलाने का काम करूंगी।