गोमिया विधानसभा क्षेत्र लोकप्रिय पूर्व विधायक बबीता देवी ने गुरुवार को गोमिया प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचमो अंतर्गत हुरदाग पहुंच ग्रामीणों के द्वारा आयोजित श्री श्री 108 हनुमान मंदिर प्राणप्रतिष्ठा सह यज्ञ अनुष्ठान के जल यात्रा कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।उन्होंने यज्ञ मंडप में महिला श्रद्धालुओं के माथेपर कलश रखा।जिसके बाद श्रद्धालुओं का कारवां चुटवा नदी के लिए रवाना हुआ। पूर्व विधायक बबीता देवी भी इस जलयात्रा में शामिल रहीं। मौके पर वउन्होंने समस्त ग्रामवासियों को अनुष्ठान की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पूजा समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि पूर्व विधायक महोदया का स्वागत एवं अभिनंदन किया। यहां जल यात्रा कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
previous post