रायबरेली में एक जहरीले सांप के काटने से युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना से पारिवारिक जनों में कोहराम मच गया। आपको बता दे कि आज दिनांक 11 अप्रैल 2024 दिन गुरुवार को रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के सरायं दामों गांव के रहने वाले एक युवक को जहरीले सांप ने काट लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई हालत बिगड़ने पर परिजनों ने रायबरेली के जिला अस्पताल में पहुंचा। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल के इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉक्टर शिवकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पारसनाथ पुत्र रामप्रसाद को इलाज के लिए उसके परिजनों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया था। परिजनों के मुताबिक जहरीले सांप ने काटा है। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु अस्पताल के मर्चुरी वार्ड में रखवा दिया गया है। वह आगे की कार्यवाही की जा रही है।