सतबरवा सहित प्रखंड क्षेत्र में अकीदत के साथ ईद मनाई गई। इस दौरान जामा मस्जिद, अतहा मस्जिद सहित सभी मस्जिदों में ईद की नमाज अता की गई। बकोरिया, करमा, ताबर, मुक्ता, सेहरा, बोहिता, मानतगोरिया, रेवारातू सहित सभी जगहों पर लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद मुकम्मल की बधाइयां दी।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, भाजपा महामंत्री चंचल यादव ने आफताब आलम, मो आजम, मो लड्डन, मो मुमताज से मिलकर उन्हें ईद की बधाई देते हुए सामाजिक समरसता की मिशाल पेश की।