News Nation Bharat
चुनाव 2025झारखंडराज्य

हज़ारीबाग के नवनिर्माण की बागडोर हज़ारीबाग की जनता के हाथों में : संजय मेहता

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

हज़ारीबाग की जनता तय कर ले तो वो दिन दूर नहीं जब बड़े शहरों की मॉडल की तरह विकास का मॉडल हज़ारीबाग देगा। बस इस बार अपने जनप्रतिनिधि के चुनाव में हमें जात, पात और पार्टी के चक्कर से ऊपर उठना होगा। उक्त बातें युवा राजनीतिज्ञ एवं हज़ारीबाग लोकसभा के जेएलकेएम उम्मीदवार संजय कुमार मेहता ने कही।

उन्होंने आगे कहा कि हमें एक ही तरह से वोट करने की आदत पड़ चुकी है जिसे राजनीतिक पार्टियां पहचान गई हैं। वह वही जाति वाली समीकरण लगाकर अपना उम्मीदवार देती है। वो जाति वाले उम्मीदवार वैसी ही बातें अपने कंपैन मे करते है। विकास के अलावा सब तरह की बातें करने वाले उम्मीदवारों को जीत दिलाकर आप उनसे विकास के कामों की उम्मीद कैसे कर सकते हैं।

संजय ने कहा है कि अगर हम अपना वोटिंग पैटर्न बदलेंगे तो पार्टियां भी अपना मुद्दा बदलेंगी और फिर चुनाव के बाद उन मुद्दों को जमीन पर उतारने के लिए उन्हें मजबूर होना पड़ेगा।

आप हम जिन मुद्दों पर वोट करते हैं उन मुद्दों पर गुजरात, दिल्ली, मुंबई जैसे राज्यो में वोट नही होता यही वजह है कि बाद में उनके विकास के मॉडल की चर्चा होती है और हमें उनका मॉडल दिखाया जाता है।

जेबीकेएसएस संगठन के जरिए हम युवाओं ने अपनी हक अधिकारों की लड़ाई के लिए जनता की आवाज को बुलंद किया है। अब हज़ारीबाग लोकसभा को विकास की गति देने का संकल्प है।

लोकसभा चुनाव के बिगुल में उम्मीदवारों के हलचल के बीच संजय कुमार मेहता का नाम बहुत तेजी से उभरा है और जेएलकेएम से जुड़े सभी कार्यकर्तागण 2024 के चुनाव को लेकर काफी उत्साहित हैं।

एक बात और केंद्रीय दलों के कार्यकर्ता भले खुद नही लिख – बोल रहे लेकिन संजय मेहता उनके नेताओं के लिए एक कड़ी चुनौती बनकर उभर रहे हैं। यह बात वह सभी कार्यकर्ता दबी जुबान में बोल रहे हैं। संजय मेहता के नेतृत्व में क्षेत्र की एक बड़ी जनसंख्या बदलाव को प्राथमिकता देती नजर आ रही है।

अपने जन आशीर्वाद यात्रा के तहत पदमा में चलाया जनसंपर्क अभियान

जेएलकेएम प्रत्याशी संजय मेहता शुक्रवार को हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र के पदमा प्रखंड वह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रखंड के सरैया, पदमा, मंगरमो, दोनई आदि गांव में घर – घर जाकर लोगों से जन समर्थन माँगा व जन आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related posts

बेरमो प्रखंड 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न

News Desk

भीषण सड़क हादसे में एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

Manisha Kumari

दामोदर घाटी निगम बोकारो ताप विद्युत केंद्र में मनाया जा रहा है हिंदी पखवाड़ा

News Desk

Leave a Comment