News Nation Bharat
झारखंडराज्य

बेरमो कोयलांचल मे नहाय-खाय के साथ चैती छठ शुरू

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

सूर्योपासना चैती छठ की शुरूआत शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ हो गयी, साथ ही शनिवार को होने वाली खरना की रस्म की तैयारी में छठ व्रती जुट गए है। जिसके तहत करगली व फुसरो सहित बेरमो कोयलांचल अंतर्गत अंगवाली, जरीडीह बाजार, खेतको, चलकरी, भंडारीदह, चंद्रपुरा, करगली, संडेबाजार, जारंगडीह, कथारा, बोकारो थर्मल गोमिया सहित क्षेत्र की व्रती महिलाओं ने दामोदर नदी व आसपास के तालाबों में स्नान कर वापस घर आई और पूजापाठ करने के बाद कद्दू की सब्जी व अरवा चावल का भात पकाकर स्वजनों के साथ मिलकर भोजन स्वरूप ग्रहण किया, साथ ही पूजन सामग्री लेने के लिए बाजारों में व्रतियों की भीड़ लग रही है। बेरमो कोयलांचल अंतर्गत करगली बाजार व फुसरो बाजार सहित जरीडीह बाजार, कथारा, बोकारो थर्मल, गोमिया, साड़म, चंद्रपुरा, नावाडीह आदि के बाजारों में छठ सामग्री की खरीदारी करने को लोग जुटे रहे। बाजार में दर्जनों स्थानों पर दउरा, सूप,आम की सूखी लकड़ी, मिट्टी के चूल्हे, सूखे नारियल, मिट्टी के दीये व फल सहित अन्य सामग्री बिक रही है जिसे छठ व्रती अपने साम‌र्थ्य अनुरूप खरीद रहे हैं।

Related posts

बेरमो विधानसभा के भंडारीदह मैदान में राहुल गांधी जनसभा को संबोधित किया

Manisha Kumari

रांची : सक्रिय शिक्षण पर शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला

News Desk

सीसीएल सीकेएस के कंपनी स्तर के बोर्डो को किया गया विस्तारित

Manisha Kumari

Leave a Comment