News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

कनिका मिस यूपी ऑफ़ एक्सीलेंस फर्स्ट रनरअप रहीं

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली : क्रिएटिव आई फाउंडेशन की ओर से लखनऊ के रेग्नेंट होटल में आयोजित मिस यूपी ऑफ़ एक्सीलेंस प्रतियोगिता में शहर की कनिका सक्सेना फर्स्ट रनरअप और मिस पापुलर चुनी गईं। मिस फेमिना इंडिया 2020 की विजेता मान्या सिंह ने कनिका को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में अन्य जज के रूप में मिसेज इंडिया एलीगैंस कीर्ति नारंग, वर्ल्ड बियांड गिविंग सुकेशिनी अग्रवाल, मिसेज इंडिया बॉडी ब्यूटीफुल रिंकी वर्मा शाहिद अप की कई हस्तियां उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को होस्ट सेलिब्रिटी अमन वर्मा ने अपनी शानदार अंदाज में किया। कनिका शहर के कचहरी रोड पर रहने वाले भूपेश एवं रजनी सक्सेना की पुत्री हैं। विजेता बनने पर घर में खुशी का माहौल है। यूथ एक्टिविटी फोरम के अध्यक्ष अमर द्विवेदी, महामंत्री करुणा शंकर मिश्रा, महिला बैंक की अध्यक्ष श्रीमती क्षमता मिश्रा संरक्षक मुक्ता भार्गव, आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ला महामंत्री अनिल मिश्रा संयोजक गौरव अवस्थी ने बधाई दी है।

Related posts

उपायुक्त के निर्देशानुसार पूर्वी टुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया स्कूलों का निरीक्षण

PRIYA SINGH

क्लासरूम में कर ली शादी! स्टूडेंट ने महिला प्रोफेसर को माला पहनाकर मांग में भरा सिंदूर, तस्वीर हुई वायरल तो मचा बवाल

Manisha Kumari

30 कुंतल भूसा निराश्रित गोवंशों के भरण-पोषण हेतु किया गया दान

News Desk

Leave a Comment