रायबरेली में लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर कार और डीसीएम में भिड़ंत हुई हैं। यहां तेज रफ्तार डीसीएम ने कार को मार दिया है। टक्कर में एक की मौके पर मौत हुई हैं। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। आपको बता दे कि आज दिनांक 12 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को समय करीब 5:00 बजे यहां रायबरेली जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के कुचरिया गांव के पास लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ हैं। तेज रफ्तार डीसीएम ने कार को जोरदार टक्कर मार दिया है। जिसमे एक युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत वहीं तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल हैं। कार में कुल चार लोग सवार थे तभी डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे कर सवार सोम प्रकाश की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं विनय केसरवानी रोशन पटेल व किशन गंभीर रूप से घायल हो गए सभी प्रयागराज के करछना निवासी है। सूचना पर पहुंची पुलिस में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां किशन और रोशन पटेल की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। मधुकर थाना अध्यक्ष शिवाकांत पांडे ने बताया है कि दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
previous post