रायबरेली में रंगदारी व मिली जान से मारने की धमकी को लेकर एक पीड़ित दबंगों के उत्त्पीडऩ से तंग आकर दबंगों के खिलाफ रंगदारी मांगे जाने व जान से मारने की मिली धमकी का आरोप लगाते हुए थाना कोतवाली नगर व एसपी ऑफिस पहुंच का शिकायती पत्र दिया है और जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। आपको बता दे कि आज दिनांक 12 अप्रैल 2024 दिन शुक्रवार को रायबरेली जनपद के डीह थाना क्षेत्र के हनुमानगंज के रहने वाले आशीष कुमार पुत्र जगदीश ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय व थाना कोतवाली नगर में पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कोतवाली नगर के इंदिरा नगर चौकी क्षेत्र के पत्रकार पुरम में वह अपना मकान निर्माण करा रहा है। जिसको लेकर कुछ दबंगों द्वारा आकर मकान बनाए जाने पर रोक लगाई जा रही है। जिसमे सोनू, मुन्ना व कुछ अज्ञात लोगों द्वारा 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है। रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिसको लेकर पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। मामले में शहर कोतवाल राजेश सिंह ने बताया है कि मामले का शिकायती पत्र प्राप्त हो चुका है। जांच कर कार्यवाही की जा रही है।
previous post