डा बाबासाहेब अंबेडकर जयंती 134 वा जन्मदिन के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं आई क्यू ए सी के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में जंतु शास्त्र सभागार में समानता एवं ज्ञान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। अन्य शिक्षको, कर्मियों, छात्र छात्राएं ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया। मौके पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा जीवन भर समानता के लिए संघर्ष करने वाले अम्वेदकर को समानता एवं ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। उनका नारा शिक्षित बनो, संगठित रहो व संघर्ष करो, आज के समय मे भी प्रासंगिक है। प्रोफ़ेसर इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति ने कहा भारतीय समाज, लोकतंत्र, राजनीति एवं संस्कृति पर आंबेडकर जी का गहरा प्रभाव पड़ा है। देश के हर नागरिक के लिए संविधान का निर्माण करने वाले अंबेडकर का जीवन अपने आप मे एक शिक्षा है। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार ने कहा बाबा साहेब हमारे बीच तो नहीं हैं पर उनके विचार आज भी लोगों के साथ है जो जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।
सदन राम ने कहा संविधान निर्माता एवं सामाजिक समरसता के प्रतीक के रूप मे वह याद किए जाते हैं। मौके पर अन्य वक्ताओं शिक्षक ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर एन एस एस स्वयं सेवको को संकल्प दिलाया गया कि प्रत्येक विधार्थी संविधान का सम्मान करें, जाति प्रथा, धर्म के नाम पर किसी से बैर ना रखें, बाबा साहेब के दिखलाए मार्ग पर चलें। समाजिक न्याय के पुरोधा अंबेडकर जी को याद किया गया। स्वयं सेवको में सुमीत कुमार सिंह, मोहिनी कुमारी, कोमल कुमारी, प्रज्ञा कुमारी ने पोस्टर के माध्यम से संदेश दिया, स्लोगन के माध्यम से संदेश देने वालें मे नीतू कुमारी, सोनी कुमारी, मोहिनी कुमारी, नेहा कुमारी, रोहित शर्मा, खुश्बू कुमारी रहे। भाषण के माध्यम से संदेश देने वाले स्वयं सेवकों मे प्रियंका कुमारी, रिया बनर्जी रहीं । जबकि संचालन का कार्य कार्यक्रम पदाधिकारी एन एस एस डा प्रभाकर कुमार ने किया।कार्यक्रम में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, प्रो इंचार्ज प्रो गोपाल प्रजापति, एन एस एस कार्यकर्म पदाधिकारी डा प्रभाकर कुमार, आई क्यू ए सी सदस्य डा अलीशा वंदना लकड़ा महतो, डा वासुदेव प्रजापति, प्रो अमीत रवि, प्रो पी पी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास, सदन राम, दीपक कुमार राय, हरीश नाग, रवि यादविंदू, मो साजिद, शिव चन्द्र झा, बालेश्वर यादव, पुरषोतम चौधरी, भगन घासी, राजेश्वर सिंह, आशा देवी समेत छात्र छात्राओं, एन एस एस स्वयं सेवको की भी उपस्थिति रही।