News Nation Bharat
झारखंडराज्य

आंबेडकर कॉलोनी, (भोला नगर) में श्री श्री मारूती नंदन महायज्ञ सह हनूमत् प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी क्लश यात्रा

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

फुसरो नप क्षेत्र के आंबेडकर कॉलोनी, (भोला नगर) के हनुमान मंदिर में पाँच दिवसीय श्री श्री मारूती नंदन महायज्ञ सह हनूमत् प्राण प्रतिष्ठा को लेकर क्लश यात्रा निकाली गयी। यहॉ सैंकडो युवतियाँ व महिलाये श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर जलयात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा आंबेडकर कॉलोनी, (भोला नगर) से निकली जो पुराना बीडीओ ऑफिस, रहीमगांज, फुसरो बाजार, नया रोड़ फुसरो होते हुए हिंदुस्तान पूल स्थित दामोदर नदी तट पर पहुंची, जहां यज्ञाचार्य हरिशरणम् कुटीर बी देवधर से आये पंडित हीरा लाल शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्य यजमान संतोष बाउरी एवं उनकी पत्नी अनिता देवी, अर्जुन रविदास एवं उनकी पत्नी कमला देवी, शिबू मुणडा एवं उनकी पत्नी तुलसी देवी, कुमार हरिष एवं उनकी पत्नी ममता देवी, गौतम भुईया एवं उनकी पत्नी बरखा देव सहित श्रद्धालुओ को को पूजन करा कलश में जल धारण कराया गया। इसके पश्चात भ्रमण करते हुए पुनः महायज्ञ स्थल आंबेडकर कॉलोनी पहुंचे। शोभायात्रा में गाजे- बाजे सहित झांकी में भगवान शिव- पार्वती एवं राधे- कृष्ण भी आकर्षक रहा। इस दौरान जय हनुमान, जय श्री राम, जय भोलेनाथ आदि के नारों से क्षेत्र गुंजयमान हो गया।

कमेटी के अध्यक्ष उमेश रवि ने बताया कि यज्ञाचार्य हरिशरणम् कुटीर बी देवधर से आये पंडित हीरा लाल शास्त्री जी महाराज की देखरेख में सारे अनुष्ठान कराये जायेंगे। 13 अप्रैल को जल यात्रा, गंगा पूजन, पंचांग पूजन, मण्डप प्रवेश एवं संध्या आरती, 14 अप्रैल को वेदी पूजन, जलाधिवास, फलाधिवास, संध्या आरती एवं प्रवचन, 15 अप्रैल को वेदी पूजन, पुष्पाधिवास, वस्त्राधिवास, संध्या आरती के बाद प्रवचन, 16 अप्रैल को वेदी पूजन, अन्नाधिवास, द्रव्याधियास के बाद नगर भ्रमण, संध्या आरती के बाद प्रवचन, एवं 17 अप्रैल को वेदी पूजन, हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा की पूर्णाहुति एवं दरिद्र नारायण भोज होगी। बताया कि महायज्ञ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की भी व्यवस्था की गई है।

महायज्ञ को सफल बनाने में इनका रह रहा योगदान
अध्यक्ष उमेश कुमार रबि, उपाध्यक्ष राजेश राम, सचिव अशोक रविदास, उपसचिव चन्दन बाउरी, दिपक भारद्वाज, कोषाध्यक्ष रंजीत खुराना, उप कोषाध्यक्ष तुलसी कुमार, संगठन मंत्री विजय कुमार, सहायक संगठन मंत्री संदीप भारती, उप संगठन मंत्री राकेश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम बाउरी, अजय कुमार, सोनू कुमार, सोनू बाउरी, राहुल रजवार, करण कुमार, रोहित बाउरी, साहिल कुमार, महेंद्र मुंडा, रवि कुमार, प्रेम मांझी, महावीर नायक, सुभम कुमार, रोहित भुइयां, सनी भुइयां, राजु गोप बादल, मुरली रविदास आदि लोग है। मौके पर बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी आदि कई लोग शामिल हुए।

Related posts

परिषद अध्यक्ष ने राजस्व अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Manisha Kumari

इंडस्ट्रियल एरिया में खरीद बिक्री में हो रही अनिमियता को लेकर एसआईबी और जीएसटी टीम ने की छापेमारी

News Desk

महिला कल्याण समिति धोरी बोकारो द्वारा युवाओं के लिए टेलीकॉम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Manisha Kumari

Leave a Comment